कोविड-19 की दूसरी लहर में काफी सारे लोगों को बीमार बनाने वाला ‘डेल्टा’ वेरिएंट कहीं गया नहीं है… राजधानी में अब भी सबसे ज्यादा सैम्पल्स इसी के हैं… यही हाल महाराष्ट्र का भी है… दोनों ही जगह जुलाई के महीनों में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए जितने सैम्पल्स भेजे गए, 80% से ज्यादा में डेल्टा वेरिएंट मिला है.