Ground Report from Nuh Nalhad Village near the Shiv Mandir Click to share on Twitter (Opens in new window) Click to share on Facebook (Opens in new window) Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
पीटर नवारो ने BRICS देशों पर साधा निशाना, भारत के खिलाफ भी उगला जहर ट्रंप के खास पीटर नवारो ने एक फिर से जहर से उगला है। पीटर नवारो ने ब्रिक्स में शामिल देशोंकी आलोचना करते हुए उन्हें ‘वैम्पायर’ बताया, जो अमेरिका का खून चूसते हैं. उन्होंने कहा कि ये राज्य अमेरिका की मार्केट की बदौलत ही जीवित हैं, अगर वे अमेरिकी बाजारों को न बेचें, तो इनके अस्तित्व संकट में आ जाएंगे. इसके अलावा नवारो ने BRICS की एकजुटता पर सवाल उठाते हुए कहा – ‘इतिहास में ये देश एक-दूसरे से नफरत करते हैं, फिर ये साथ कैसे रहते हैं?’ नवारो ने इसी बातचीत के दौरान भारत की उच्च टैरिफ नीति की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि भारत महाराजा टैरिफ यानि दुनिया का सबसे ऊंचा आयात शुल्क लगाता है और रूस और चीन के साथ मिलकर अमेरिकी हितों को नुकसान पहुंचाता है. उन्होंने एक बार फिर चेतावनी दी कि अगर भारत अमेरिका के साथ तालमेल नहीं रखेगा, तो रूस और चीन के साथ गठबंधन उसे नुकसान पहुंचा सकता है.… और पढ़ें 2 hours agoSeptember 9, 2025
Nepal Protest:नेपाल सरकार ने मान ली मांग,फिर भी क्यों हो रहे हैं प्रोटेस्ट ? ओली भाग सकते हैं दुबई Nepal Protest : ये लड़ाई सोशल मीडिया के लिए है? दरअसल ये सवाल इसलिए है क्यूंकि नेपाल सरकार ने सोशलमीडिया पर बैन लगा दिया था…लेकिन जब लोग सड़कों पर उतरे और प्रदर्शन करने लगे तो सरकार ने ये बैन हटा दिया…लेकिन इस फैसले के वापिस लेने के बाद भी प्रदर्शनकारी काठमांडू की सड़कों पर जमे हुए हैं…अब इस प्रदर्शन की वजह सोशल मीडिया नहीं…बल्कि नेपाल के पीएम ओली हैं…लोगों का कहना है कि ये भष्टाचारी सरकार है उसे देश छोड़कर जाना चाहिए…बता दें कि नेपाल सरकार के अनुसार इस विरोध प्रदर्शन में अब तक 19 लोगों की मौत हो गई है और 250 से ज़्यादा घायल हो गए हैं… फिलहाल इस प्रदर्शन को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है…… और पढ़ें 4 hours agoSeptember 9, 2025
नेपाल में युवाओं के विरोध की क्या है असली वजह? काठमांडू और नेपाल के दूसरे शहरों में जो लोग सड़कों पर उतरे, उनमें ज़्यादातर युवा थे, जो खुद को "Gen-Z"यानी 2000 के आसपास जन्मे लोग बताते हैं। इन युवाओं में गुस्सा अचानक नहीं आया था। पहले सोशल मीडिया पर #NepoKids जैसे ट्रेंड चल रहे थे, जहां नेताओं के बच्चों की ऐशो-आराम वाली ज़िंदगी की तस्वीरें वायरल की जा रही थीं – लोगों को लग रहा था कि सत्ता में बैठे लोग अपने बच्चों को फायदा पहुंचा रहे हैं, और ये सीधा भ्रष्टाचार है।… और पढ़ें 5 hours agoSeptember 9, 2025
पीएम मोदी ने डाला पहला वोट, शाम को आएंगे उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे देश के 17वें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज संसद भवन में वोटिंग हो रही है. वोटिंग प्रक्रिया सुबह 10 बजेसे शुरू हो गई जो शाम पांच बजे तक चलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले सुबह 10 बजे वोट डाला. वोटिंग शुरू होने से पहले सभी एनडीए सांसद सुबह 9.30 बजे ब्रेकफास्ट मीटिंग में हिस्सा लिया. मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी के बीच है. लोकसभा के 542 और राज्यसभा के 239 सदस्य वोट डालेंगे. वोटों की गिनती शाम छह बजे से शुरू होगी.… और पढ़ें 7 hours agoSeptember 9, 2025
‘मैं किसान का बेटा, किसी पार्टी का नहीं’, उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले क्या बोले बी सुदर्शन रेड्डी? उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने पार्टियों द्वारा समर्थन देने पर धन्यवाद दिया। साथ ही कहा कि मैंअभी तक किसान हूं, किसान का बेटा हूं। मैं किसी पार्टी से नहीं हूं।… और पढ़ें 9 hours agoSeptember 9, 2025
Israel Houthi War: हूतियों के हमले से दहल उठा इज़रायल, एयरपोर्ट पर टूट पड़े इतने ड्रोन! इज़रायल हमास युद्ध के बीच हूती ने एक बार फिर से रमोन एयरपोर्ट ड्रोन अटैक किया है. हूती के इसहमले की वजह से एयरपोर्ट में एक ज़ोरदार धमाके की आवाज़ सुनी गई है. इज़रायल की न्यूज़ एजेंसी चैनल 14 के मुताबिक, हूती के ड्रोन हमले की वजह से रमोन एयरपोर्ट के भीतर ज़ोरदार धमाका हुआ. मौके पर मौजूद लोगों का दावा है कि पूरे इलाके में एक ज़ोरदार धमाके की आवाज़ सुनी गई है, जबकि इज़रायली मीडिया का कहना है कि एयरपोर्ट के आसपास हवाई हमलों के सायरन बजने लगे थे. एहतियात के तौर पर रमोन एयरपोर्ट के आसपास के एयरस्पेस को बंद कर दिया गया था.… और पढ़ें 20 hours agoSeptember 8, 2025
चेहरे पर टमाटर रगड़ने के 5 अद्भुत फायदे, जानिए इस्तेमाल करने का सही तरीका 27 minutes agoSeptember 9, 2025
नेपाल के वित्त मंत्री को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर लात-घूंसों से पीटा, VIDEO आया सामने 7 minutes agoSeptember 9, 2025
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री झलनाथ खनाल के घर में प्रदर्शनकारियों ने लगाई आग, पत्नी की मौत 12 minutes agoSeptember 9, 2025
ग्राहकों की हुई बल्ले-बल्ले! GST 2.0 के बाद Toyota ने घटाए दाम, Fortuner अब 3.49 लाख रुपये सस्ती, देखें पूरी लिस्ट 38 minutes agoSeptember 9, 2025
Palmistry: धनवान लोगों के हाथ में होता है महालक्ष्मी राजयोग, जीवन में खूब मिलती शोहरत और दौलत, मांं लक्ष्मी की रहती है सदा कृपा 40 minutes agoSeptember 9, 2025
11 Photos तीन महीने में ठीक हो सकता है फैटी लिवर, बस खाने में शामिल कर लें ये चीजें 6 minutes agoSeptember 9, 2025
10 Photos बच्चों का भविष्य करना है सुरक्षित तो अभी दिखाएं ये 8 एनिमेटेड फिल्में, मनोरंजन के साथ मिलेगा जिंदगी का सबक 30 minutes agoSeptember 9, 2025