अयोध्या में अगले कुछ दिनों में होने जा रहे रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए सुरक्षा तैयारियां चाकचौबंद रहेगी। मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 16 जनवरी से शुरू होकर 22 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान वहां पर कई लेयर में सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। डीजीपी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि वहां तैनात होने वाले किसी भी पुलिसकर्मी को स्मार्ट मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होगी। आदेश में यह भी कहा गया है कि समारोह के ठीक चार दिन बाद होने वाले गणतंत्र दिवस परेड के दौरान भी सुरक्षाकर्मियों को स्मार्ट मोबाइल फोन इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होगी।
