Abhinav Arora-Rambhadracharya Ji Maharaj: अभिनव अरोड़ा (abhinav arora) बाल संत के रूप में काफी चर्चाओं में हैं। हर कोई सोशल मीडिया पर उनके ऊपर अपनी राय रख रहा है। आलोचनाओं का सामना कर रहे बाल संत का संत रामभद्राचार्य (rambhadracharya) के साथ वीडियो काफी वायरल हो रहा है। राम भद्राचार्य इस वीडियो उसको फटकारते (rambhadracharya scolding abhinav arora) हुए मंच से नीचे उतरने के लिए कहते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होते ही एक बार फिर अभिनव अरोड़ा (abhinav arora) के आचरण को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे हैं।
