Ram Mandir: उत्तराखंड ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य ( shankaracharya) के स्वर बदले से नज़र आ रहे हैं… पहले प्राण प्रतिष्ठा (ram mandir pran pratishtha) के विरोध में रहे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती (swami avimukteshwaranand saraswati) अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) की प्रशंसा करते नज़र आ रहे हैं… उन्होंने (swami avimukteshwaranand saraswati) कहा कि आज़ाद भारत में ऐसा कौन सा प्रधानमंत्री (pm modi) हुआ जिसने हिंदुओं की बात को प्रखर रूप से रखा… उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि मीडिया ने हमें मोदी विरोधी बना दिया है। हम मोदी विरोधी नहीं है… ‘