Ram Mandir Pran Pratishtha: राहुल (rahul gandhi) को मंदिर जाने से रोका, सरकार पर भड़के कन्हैया (kanhaiya kumar) , राहुल गांधी (rahul gandhi) राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (ram mandir pran pratishtha) के दिन शंकरदेव मंदिर में पूजा अर्चना करना चाहते थे. राहुल गांधी (rahul gandhi) ने कहा, ‘मुझे आज शंकरदेव के मंदिर में जाने से रोका जा रहा है. हमें वहां आमंत्रित किया गया है और अब कहा जा रहा है कि आप नहीं जा सकते हैं. शायद आज सिर्फ एक ही व्यक्ति मंदिर जा सकता है.’ उनका इशारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) की तरफ था, जो अयोध्या में बन रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (ram mandir pran pratishtha) में शामिल हो रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल ने कहा (rahul gandhi speech), ‘हम मंदिर में जाना चाहते हैं. मैंने क्या अपराध किया है कि मुझे मंदिर में दर्शन के लिए जाने नहीं दिया जा रहा है.’ देखिये क्या बोले कन्हैया कुमार (kanhaiya kumar) .