PM Modi In Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के लेपाक्षी स्थित वीरभद्र मंदिर (Veerabhadra Temple) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की कुछ ऐसी झलकियां सामने आयीं, जिसमें वे कठपुतली शो (Puppet Show) का आनंद लेते दिखे. बता दें कि इस पपेट शो में रामायण (ramayana) के अहम पहलुओं को प्रदर्शित किया गया था.