Sanjay Raut on BJP: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत (sanjay raut) ने मंगलवार (26 दिसंबर) को कहा कि “पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे (uddhav thackeray) को अगले महीने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा (ram mandir pran pratishtha) समारोह के लिए अयोध्या (ayodhya) जाने के लिए निमंत्रण की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि शिवसेना (shiv sena) का उत्तर प्रदेश के इस शहर से पुराना नाता है.” अयोध्या में राम मंदिर (ram mandir) के अभिषेक समारोह के लिए शिवसेना (यूबीटी) को कोई निमंत्रण नहीं मिलने के बाद, पार्टी नेता संजय राउत (sanjay raut) ने 28 दिसंबर को इस कार्यक्रम को भाजपा का कार्यक्रम बताया, न कि राष्ट्रीय कार्यक्रम, राज्यसभा (rajya sabha) सदस्य संजय राउत ने दावा किया कि “जब भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 1992 में बाबरी मस्जिद गिराने के लिए शिवसेना (shiv sena) को जिम्मेदार ठहराया था, उस समय शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे (bal thackeray) ने इसकी जिम्मेदार ली थी. अयोध्या में नव निर्मित मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह (ram mandir udghatan) अगले साल 22 जनवरी को आयोजित किया जाना है.