कई दशकों के लबें इंतजार के बाद अयोध्या में आज यानि 5 अगस्त को Ram Mandir का निर्माण कार्य शुरु हो गया…… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने राम मंदिर के निर्माण की पहली ईट रखी है…. इसके बाद से अब सभी के मन में एक ही सवाल आ रहे हैं….. वह यह कि मंदिर कैसा होगा…. और कितने दिनों में बनकर तैयार हो जाएगा….. तो आइए जानते है इन सवालों का जवाब इस रिपोर्ट में….. साथ इस मंदिर का निर्माण कौन कर रहा है……