Ram Mandir: देश में इन दिनों चारों तरफ राम मंदिर (ram mandir) की चर्चा हो रही है…और राजनीतिक पार्टियां इस पर सियासत (up politics) भी कर रही है…कुछ दिन पहले ही कांग्रेस (congress) ने आधिकारिक तौर पर 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर (ayodhya ram mandir) के… प्राण प्रतिष्ठा (ram mandir pran pratishtha) समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया था…कांग्रेस (congress) के फैसले पर बीजेपी (bjp) ने निशाना भी साधा था…लेकिन राम मंदिर (ram mandir) बनने और आंदोलन खड़ा होने में कांग्रेस पार्टी (congress party) का भी अहम रोल रहा है… लेकिन बीजेपी इसका चुनावी फायदा हमेशा उठाती रही है… कांग्रेस का राम मंदिर (ram mandir) बनने अहम रोल होने का दावा कांग्रेस पार्टी (congress party) के कुछ करते भी रहते हैं… लेकिन कांग्रेस पार्टी कभी खुलकर इसका फायदा या क्रेडिट लेने की कोशिश करते हुए नहीं दिखी है…मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ (kamalnath) ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया था कि… राजीव गांधी ही वह व्यक्ति थे… जिन्होंने मंदिर (ram mandir) का ताला खुलवाया था… बाबरी मस्जिद (babri masjid) 1980 के दशक के बीच में खुली थी…