रामगोपाल यादव की समाजवादी पार्टी में वापसी; महासचिव पद पर और संसदीय बोर्ड में बने रहेंगे

रामगोपाल यादव जिन्हें कि समाजवादी पार्टी से निकाले एक महीने से भी कम समय हुआ है उनकी पार्टी में फिर से वापसी हो गई है। समाजवादी पार्टी और मुलायम सिंह यादव के परिवार में चल रहे कलह के बीच रामगोपाल यादव को पार्टी से निष्कासित किया गया था। वापसी के बाद वह पार्टी महासचिव बने रहेंगे और साथ ही संसदीय बोर्ड में भी बने रहेंगे। ये फैसला आने के बाद

रामगोपाल यादव ने कहा कि ये तो होना ही था। पार्टी में वापसी नेता जी की कृपा है। नेता जी कभी मेरे खिलाफ नहीं थे। इसी के साथ रामगोपाल यादव ने कहा कि उन्होंने किसी भी तरह पार्टी के खिलाफ काम नहीं किया।आपको बता दें कि 24 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सपोर्टर रामगोपाल यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। इसके पीछे का कारण मुलायम सिंह यादव के भाई और अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव को कैबिनेट से निकाला जाना माना जा रहा था। वहीं एक प्रेस वार्ता के दौरान शिवपाल यादव ने रामगोपाल यादव पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के साथ मिलकर समाजवादी पार्टी को तोड़ने का काम कर रहे हैं। वहीं नए राज्यसभा नेता के चुनाव के लिए एक हफ्ता पहले हुई पार्लियमेंट्री बोर्ड की मीटिंग हुई थी, लेकिन पार्टी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई।

और पढ़ें