Raksha Bandhan 2023: क्योंकि 30 अगस्त को सुबह से लेकर रात तक भद्रा(bhadra kaal kya hota hai) का साया रहने वाला है.रक्षाबंधन(rakshabandhan) 30 को है या 31 को इसे लेकर लोगों के बीच मदभेद है. लेकिन ज्योतिष(raksha bandhan time) और पंचांग के अनुसार, श्रावणी या सावन पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 30 अगस्त सुबह 10बजकर 58 मिनट से हो रही है और इसका(rakhi 2023 date and time) समापन 31 अगस्त को सुबह 07बजकर 5 मिनट पर होगा.