Parliament WInter Session: राज्यसभा में जगदीप धनखड़ को लेकर फिर हंगामा छिड़ गया है. विपक्ष ने सभापति जगदीप धनखड़ को लेकर अविश्वास प्रस्ताव लाया है. इसपर 60 सांसदों ने हस्ताक्षर कर दिए हैं. किरेन रिजिजू ने कहा कि ‘ऐसा सभापति मिलना मुश्किल है, अविश्वास प्रस्ताव सभापति का अपमान है. आप देश विरोधी ताकतों के साथ क्यों हैं.’ राज्यसभा में जॉर्ज सोरोस (George Soros) के खिलाफ उठाए गए मुद्दे के दौरान विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) और उनकी सरकार पर करारा हमला किया। विपक्ष ने इस मुद्दे को भाजपा (bjp) के अडानी समूह (Gautam Adani) से जोड़ते हुए जवाब दिया, जिसमें 23,000 करोड़ रुपये की कथित रिश्वत और भ्रष्टाचार के आरोपों का हवाला दिया गया। विपक्षी नेताओं का कहना था कि भाजपा द्वारा सोरोस के खिलाफ आरोप लगाने के बावजूद, खुद पार्टी और उसकी सरकार अडानी जैसे बड़े कारोबारी समूहों के प्रति अपनी चुप्पी और संरक्षण नीति अपनाए हुए हैं। विपक्ष ने यह आरोप लगाया कि सरकार निजी क्षेत्र के बड़े उद्योगपतियों के भ्रष्टाचार को नजरअंदाज करती है, जबकि विपक्षी दलों के नेताओं पर राजनीतिक हमले किए जा रहे हैं। राज्यसभा में विपक्ष के नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार अडानी समूह के कारोबार से जुड़े सवालों पर चुप्पी साधे हुए है, और इस मामले की जांच करने के बजाय भाजपा विरोधियों पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
Parliament Winter Session: Rajya Sabha adjourned for the day as Opposition MPs created ruckus in the Upper House seeking removal of Vice President Jagdeep Dhankhar. It was not only Union Minister Rajnath Singh who was greeted with national flag and a red rose, but also several other BJP MPs. The Opposition MPs have urged the BJP MPs to ensure that the House functions and all issues including the Adani row is discussed. Congress general secretary Priyanka Gandhi Vadra, MPs from the Congress, DMK, Jharkhand Mukti Morcha (JMM) and the Left parties, among others, stood in front of the Makar Dwar steps with most of them carrying a small tricolour card and a red rose.