Rajya Sabha: कांग्रेस (congress) नेता और राज्यसभा (rajya sabha) एलओपी मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun kharge) ने अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी (pm modi) पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए विपक्ष के वॉकआउट (opposition walkout) को सही ठहराया। खड़गे ने कहा, “झूठ बोलना और सच्चाई से परे बातें कहना उनकी आदत है… उन्होंने (आरएसएस) संविधान का विरोध किया है। उन्होंने बीआर अंबेडकर और पंडित नेहरू का पुतला जलाया।” उन्होंने कहा, ”मैं बताना चाहता था कि बाबा साहब ने संविधान सभा में क्या कहा है और आरएसएस ने ऑर्गेनाइजर में क्या लिखा है.”