Jagdeep Dhankhar In Rajya Sabha: राज्यसभा (rajya sabha) से बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें अपने नमस्कार वाले वीडियो वायरल (jagdeep dhankar viral video) होने के बाद जगदीप धनखड़ राज्यसभा (jagdeep dhankar rajya sabha) में भड़कते हुए नज़र आए हैं. इस वीडियो को विपक्ष के कई नेताओं ने इंस्टाग्राम और X पर पोस्ट किया और जगदीप धनखर (jagdeep dhankhar) पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि झुकना और नमस्कार करना मेरी आदत है. मैं ये नहीं देखता सामने कौन है.नमस्कार के वीडियो पर सभापति जगदीप धनखड़ (jagdeep dhankhar)ने भड़कते हुए विपक्षी नेताओं और ट्रोलर्स की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने (jagdeep dhankhar speech) कहा है कि सबको नमस्ते करना उनकी आदत है.