Coronavirus महामारी के वजह से देश में लागूं Lockdown के कारण 18 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव स्थगित कर दिया गया था… लेकिन निर्वाचन आयोग ने इसे 19 जून को कराने का फैसला किया हैं… इस चुनाव की मतगणना 19 जून को ही शाम तक पूरी कर ली जाएगी……. तो आइए जानते है इस रिपोर्ट में किन-किन राज्यों में होने है राज्यसभा के चुनाव…