Rajya Sabha Election 2024: ओम प्रकाश राजभर (om prakash rajbhar) की पार्टी सुभासपा के दो विधायक उनके साथ वोट डालने पहुंच हैं…यानी कुल तीन विधायक एक साथ वोटिंग के लिए आए हैं… इस (rajya sabha election) दौरान ओमप्रकाश राजभर (OP rajbhar) ने कहा कि दो लोग मेरे साथ आए हैं… बाकी दो लोग अलग-अलग जाकर वोट करेंगे… लेकिन एनडीए (NDA) को ही देंगे… ओम प्रकाश राजभर (om prakash rajbhar) ने कहा कुछ लोग सटकर वोट देंगे तो वहीं कुछ लोग हटकर वोट करेंगे… हालांकि, ओम प्रकाश राजभर (OP Rajbhar) के 2 विधायकों का उनके साथ नहीं पहुंचना भी संशय पैदा कर रहा है…इस (rajya sabha chunav) दौरान उन्होंने सपा (samajwadi party) नेता अखिलेश यादव (akhilesh yadav) पर भी तंज कसा है…
