Rajouri Terror Attack: जम्मू-कश्मीर (jammu kashmir news) के पूर्व DGP एसपी वैद ने कहा- आर्मी व्हीकल पर हमला पाकिस्तान की तरफ से योजनाबद्ध तरीके से किया गया। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने (article 370 removal) के बाद जो सकारात्मक बदलाव हुए हैं, आतंकी (rajouri terror attack news) इस नरेटिव को बदलना चाहते हैं। अधिकारियों ने बताया कि शहीद हुए दो सैनिकों के शव क्षत-विक्षत थे। अधिकारियों (indian army) ने बताया कि सैन्यकर्मियों को एक घेराबंदी और तलाशी अभियान स्थल पर ले जा रहे वाहनों पर सुरनकोट थाना के अंतर्गत आने वाले ढेरा की गली और बुफलियाज के बीच धत्यार मोड़ (rajouri encounter) पर दोपहर करीब पौने चार बजे हमला किया गया।
Rajouri Terror Attack: Five Army personnel were killed and two injured when their vehicles were ambushed by militants Thursday evening near Dehra Ki Gali (DKG) in Rajouri district of Jammu and Kashmir.