Rajouri Encounter: 21 दिसंबर को जम्मू कश्मीर (jammu kashmir)के राजौरी (rajauri) में हुई मुठभेड़ में 4 जवान शहीद हुए जिसमें बिहार के लाल चंदन कुमार (chandan kumar) जो नवादा जिले के वारसलीगंज के नारोमुरार गांव के रहने वाले भी शहिद (chandan kumar shahid) हुए। आज उनके (chandan kumar) पार्थिव शरीर को गया लाया गया जहां उनको सेना (indian army) के अधिकारियों और अन्य लोगों ने उन पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि (chandan kumar ki shradhanjali )दी।