Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र (Maharashtra) में राजनीतिक समीकरण बदलने के बाद राम दास अठावले और ओपी राजभर ने दावा किया है कि जल्द ही इस तरह की घटना यूपी में भी देखने को मिल सकती है… हो सकता है कि… आरएलडी समेंत सपा के विधायक भी बीजेपी ज्वाइन कर लें… क्योंकि अखिलेश से सांसद और विधायक खुश नहीं हैं….
