राजस्थान के जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक निजी बस मंगलवार दोपहर भयानक आग की चपेट में आ गई, जिससे तीन बच्चों और चार महिलाओं समेत 16 यात्री झुलस गए। शुरुआती जानकारी के अनुसार, 10 से 12 लोगों के जिंदा जल जाने की आशंका जताई जा रही है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से झुलसे यात्रियों को जोधपुर रेफर किया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया है और प्रशासन को तत्काल राहत व बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।