Rajasthan New CM: राजस्थान (Rajasthan) में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) को सीएम बनाने जा रही है…इसकी घोषणा 12 दिसंबर को दिल्ली से भेजे गए पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) की मौजूदगी में हुई… और नाम का ऐलान किया वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने… लेकिन इन सब के बीच से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है… इस वायरल वीडियो में वसुधरा (Vasundhara Raje) एक पर्ची खोलती हैं… और उस पर्ची को देखकर वह हैरान हो जाती हैं…बगल में बैठे राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) से कुछ कहना चाहती है…लेकिन राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) मुस्कुराते हुए मुंह फेर लेते हैं… और उनके चेहरे पर आती है उदासी…ये वहीं वसुंधरा (Vasundhara Raje) है जिन्होंने राजस्थान (Rajasthan Politics) की राजनीति में बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को हावी नहीं होने दिया… ये वहीं वसुधंरा (Vasundhara Raje) हैं जिन्होंने दो बार बीजेपी अध्यक्ष को राजस्थान में आंख दिखा चुकी हैं… ये वहीं वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) है जिन्होंने अपनी जिद की वजह से दो साल तक राजस्थान में विपक्ष का नेता नहीं चुनने दिया… और आज जब पर्ची पर सीएम का नाम देखा तो…चेहरे का रंग उड़ गया… और वह ऐलान करने अलावा कुछ और नहीं कर पाईं..
