Rajasthan New Cm : राजस्थान में मुख्यमंत्री (rajasthan cm) को लेकर चल रहे कयासों पर अब विराम लग गया है। भजनलाल शर्मा (bhajan lal sharma) को राजस्थान का नया मुख्यमंत्री (rajathan new cm) बनया गया। बीजेपी (bjp) विधायक दल की बैठक के बाद उनके नाम की घोषणा की गई। इसके साथ ही दीया कुमारी (diya kumari) और प्रेम चंद बैरवा (prem chand bairwa)को डिप्टी सीएम बनाया गया है। सुनिए क्या बोलीं दिया कुमारी (diya kumari speech)