राजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार दोपहर को जोधपुर जा रही एक निजी बस में आग लगने से 20 लोग जिंदा जल गए और 16 गंभीर रूप से झुलस गए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जैसलमेर बस दुर्घटना में घायल हुए लोगों से मिलने जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल का दौरा किया। वहीं, प्रधानमंत्री कार्यालय ने घोषणा की कि प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। प्रारंभिक जानकारी में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. बताया गया है कि पुलिस इस एंगल पर जांच कर रही है कि बस में आग पटाखों के विस्फोट के कारण लगी है.