Patanjali Corona Medicine: योग गुरु रामदेव की कंपनी Patanjali की Coronil Medicine को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। भारत सरकार के Ayush Mantralaya की आपत्ति के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने भी Coronil पर पाबंदी लगा दी है। राजस्थान सरकार (Rajasthan Govt) ने कहा है कि यदि Patanjali की ओर से तैयार की गई Corona Kit राज्य में बिकती है तो कड़ा ऐक्शन लिया जाएगा।