Rajasthan Election 2023: राजस्थान के पांच वो बड़े चेहरे, जो सीएम पद के लिए हैं प्रबल दावेदार

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा(rajasthan vidhan sabha chunav) के लिए 25 नवंबर को वोटिंग होनी है…राजस्थान का इतिहास(rajasthan history) रहा है कि हर पांच साल में यहां पर सरकारें बदलती हैं…लेकिन इस बार कांग्रेस(congress) बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही है…सीएम अशोक गहलोत(cm ashok gehlot) का दावा है कि उनके द्वारा पांच सालों में किए कामों से जनता बेहद खुश है…और इस बार राजस्थान का इतिहास बदलने जा रहा

है…और कांग्रेस(congress) दूसरी बार सत्ता में वापसी करने जा रही है…तो वहीं बीजेपी का दावा है कि गहलोत सरकार(cm ashok gehlot) और कांग्रेस पार्टी के आपसी विवाद से जनता परेशान है…लेकिन इस मामले में बीजेपी भी पीछे नहीं है… बीजेपी में भी इन दिनों गुटबाजी(congress vs bjp) अपने चरम पर है… यही वजह है कि केंद्र के नेताओं को बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा है… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में कांग्रेस और बीजेपी के संभावित मुख्यमंत्री(next cm of rajasthan) चेहरों के बारे में….

और पढ़ें