बीजेपी के मंत्री बोले- अगर हिंदू हो तो हमें वोट देना, मुसलमान हो तो कांग्रेस प्रत्याशी को दे देना

राजस्थान में अलवर लोकसभा सीट के भाजपा उम्मीदवार इस ​वीडियो में डॉ.जसवंत सिंह यादव खुले आम धर्म के आधार पर वोट मांगते नजर रहे हैं। प्रचार के दौरान ग्रामीणों को दिए भाषण में उन्होंने कहा कि जो हिंदू हैं, वो भाजपा को वोट दें और जो मुस्लिम हैं, वो कांग्रेस के डॉ.करण सिंह यादव को वोट दें। डॉ. जसवंत यादव ने इस दौरान एक घटना का जिक्र करते हुए कहा

जब वे मेवात के गांवों प्रचार करने गए, तो मेव समाज के लोगों ने साफ तौर पर भाजपा को वोट नहीं देने की बात कही।डॉ. जसवंत सिंह के अनुसार मेवों का कहना है कि भाजपा हिंदुओं की पार्टी है, इसलिए वे उसे वोट नहीं देंगे। डॉ. जसवंत यादव वीडियो में यह भी दावा करते नजर आ रहे हैं कि मेवों ने उन्हें वोट देने का भरोसा दिलाया। यह वोट उन्हें उनके काम के लिए देंगे।

और पढ़ें