Indian Railway इन्फ्रास्ट्रक्चर के मामले में लगातार नए कारनामे कर रहा है। अब रेलवे ने Rameswaram के समुद्र में एक ऐसे पुल का निर्माण शुरू कर दिया है, जो किसी जहाज के आने पर ऊपर उठ जाएगा। भारत का यह पहला चलता-फिरता पुल vertical lift technology से बनाया जाएगा। दो किलोमीटर लंबे इस पुल पर 8 नवंबर, 2019 को काम शुरू हुआ था और अगले दो साल में इसके पूरा होने की उम्मीद है।