Jharkhand Ed Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड के रांची में कई ठिकानों पर छापेमारी कर बड़े पैमाने पर कैश बरामद किया है। ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम (alamgir alam) के निजी सचिव संजीव लाल (sanjeev lal) के नौकर के घर ईडी ने भारी नकदी जब्त की है। सूत्रों (jharkhand news) के मुताबिक, नकदी 20 से 30 करोड़ रुपये के बीच होने का अनुमान है। फिलहाल नोट गिनने वाली मशीनें मंगाई जा रही हैं।