Rahul Gandhi Speech: देशभर में आज यानी 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जा रहा है…इस दौरान राहुल गांधी ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि…जातिगत जनगणना से हमें पता चलेगा कि देश में दलितों… पिछड़ों और आदिवासियों की कितनी भागीदारी है?… जातिगत जनगणना से देश का डाटा हमारे सामने होगा, जिससे विकास की परिभाषा पूरी तरह से बदल जाएगी…देश में जातिगत जनगणना से विकास की एक मजबूत नींव तैयार होगी…
