Rahul Gandhi Berlin Speech: जर्मनी के बर्लिन में Hertie School के एक कार्यक्रम में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारत और पश्चिमी देशों ने अपना मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर चीन को सौंप दिया, जिसकी वजह से अपने देशों में नौकरियाँ खत्म होती चली गईं। राहुल गांधी (Rahul Gandhi On Chinese Products) का कहना है कि “Made in China” सामान की भरमार ने भारत, अमेरिका और यूरोप जैसे लोकतांत्रिक देशों में राजनीतिक अस्थिरता बढ़ाई है। उन्होंने साफ कहा कि अगर लोकतंत्र को मजबूत रखना है, तो उत्पादन और फैक्ट्रियाँ वापस लोकतांत्रिक देशों में लानी होंगी।
