Rahul Gandhi Ladakh: राहुल गांधी(rahul gandhi) ने लेह दुकानदारों से की मुलाकात, खींचवाई सेल्फी, बच्चे को दिया ऑटोग्राफ, सोमवार को खुद बाइक राइड(rahul rahul gandhi bike) कर खारदुंग ला पहुंचे जहां उन्होंने(rahul gandhi) आर्मी के रिटायर्ड अफसरों से मुलाकात की और तिरंगा फहराया. इस दौरान एक बच्चा राहुल(rahul gandhi nes) के सुरक्षा घेरे को तोड़कर उनके पास ऑटोग्राफ लेने पहुंचा.