Parliament LIVE: 18वीं लोकसभा के पहले सत्र (lok Sabha Session) की शुरुआत हो चुकी है। 3 जुलाई तक चलने वाले इस सत्र (parliament session) के दूसरे दिन यानी आज भी नए सांसदों को शपथ दिलाई जा रही है। सत्र के पहले दिन 262 सांसदों ने शपथ ली। आज राहुल गांधी (rahul gandhi) और अखिलेश यादव (akhilesh yadav) ने शपथ ली। इसके अलावा स्पीकर (lok sabha speaker) के पद के लिए NDA और I.N.D.I.A दोनों नामांकन किया गया। Lok Sabha LIVE