Rahul Gandhi on MANREGA: मनरेगा बचाओ मोर्चे में धमाकेदार भाषण में किसान आंदोलन का ज़िक्र

Rahul Gandhi on MANREGA: राष्ट्रीय मनरेगा श्रमिक सम्मेलन में राहुल गांधी (rahul gandhi) ने कहा कि मोदी सरकार मनरेगा को खत्म करके मजदूरों के संवैधानिक अधिकार छीन रही है, ठीक वैसे ही जैसे तीन काले कृषि कानूनों से किसानों पर हमला किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि नया VB-G RAM G एक्ट से केंद्र तय करेगा पैसा कहाँ जाएगा – BJP राज्यों में ज्यादा, विपक्षी राज्यों में कम; काम और मजदूरी का फैसला दिल्ली से होगा, ठेकेदारों को अधिकार मिलेंगे। राहुल ने मजदूरों से एकजुट होने की अपील की – "जब हम सब संविधान और लोकतंत्र के लिए एक होंगे, तो मोदी को पीछे हटना पड़ेगा और मनरेगा बहाल होगा।" उन्होंने कहा, "BJP डरपोक है, गरीबों को अमीरों पर निर्भर बनाना चाहती है।"

Rahul Gandhi on MANREGA: राष्ट्रीय मनरेगा श्रमिक सम्मेलन में राहुल गांधी (rahul gandhi) ने कहा कि मोदी सरकार मनरेगा को खत्म करके मजदूरों के संवैधानिक अधिकार छीन रही है, ठीक वैसे ही जैसे तीन काले कृषि कानूनों से किसानों पर हमला किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि नया VB-G RAM G एक्ट से केंद्र तय करेगा पैसा कहाँ जाएगा – BJP राज्यों में ज्यादा, विपक्षी राज्यों में कम; काम और

मजदूरी का फैसला दिल्ली से होगा, ठेकेदारों को अधिकार मिलेंगे। राहुल ने मजदूरों से एकजुट होने की अपील की – “जब हम सब संविधान और लोकतंत्र के लिए एक होंगे, तो मोदी को पीछे हटना पड़ेगा और मनरेगा बहाल होगा।” उन्होंने कहा, “BJP डरपोक है, गरीबों को अमीरों पर निर्भर बनाना चाहती है।”

और पढ़ें