Rahul Gandhi Meets Porters: मोहम्मद करीम अकरानी नाम के एक कुली ने मीडिया से बातचीत में कहा, ”मैंने Rahul Gandhi को बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों से कुली यहां आए हुए हैं. हमारी समस्या ये है कि 2008 में, Lalu Prasad Yadav (तत्कालीन रेल मंत्री) ने हमें ग्रुप डी का दर्जा प्रदान किया था, जिसके कारण हमारा घर चल रहा था. आज हमारे पास काम नहीं है. अकरानी ने आगे कहा, ”स्टेशनों पर उनके लिए काम समाप्त हो चुका है. मोदी सरकार (Modi Government) की ओर से स्टेशनों पर जो निजी बैट्री कार चलाए जा रहे हैं, इससे हमारा काम खत्म हो गया है. हमारे पास कोई काम नहीं बचा है. Rahul Gandhi जी से हमने बताया कि हमें 2008 की तरह ग्रुप डी का दर्जा दिया जाए क्योंकि हमलोगों ने बहुत संघर्ष कर लिया. काफी समय से हमलोग संघर्ष कर रहे हैं. हमें लगता है कि हमारी मांग राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जरुर उठाएंगे”
