Rahul Gandhi News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी(rahul gandhi) आज केंद्र शासित प्रदेश लेह-लद्दाख(rahul gandhi ladakh) के दौरे पर हैं. राहुल गांधी(rahul gandhi) आज अपनी पार्टी के नेताओं से मुलाकात करने के साथ-साथ लद्दाख की अलग-अलग जगहों पर युवाओं से भी बातचीत करेंगे. राहुल गांधी लद्दाख(rahul gandhi ladakh speech) में LAC का दौरा करेंगे.