Rahul Gandhi DTC Bus Video: बुधवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने डीटीसी बस में सफर किया और सरोजिनी नगर बस डिपो में ड्राइवरों, कंडक्टरों और मार्शलों के साथ बातचीत की ताकि उनकी चिंताओं को समझा जा सके। उन्होंने इस बातचीत और बस सफर की तस्वीरें बाद में फेसबुक पर पोस्ट कीं। फेसबुक पोस्ट में गांधी ने अपनी बातचीत और बस सफर की तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “दिल्ली में ड्राइवर और कंडक्टर भाइयों और बस मार्शलों के साथ बैठक और चर्चा की और फिर डीटीसी बस में मजेदार सफर किया।
On Wednesday, Rahul Gandhi, the Leader of the Opposition in the Lok Sabha, took a ride on a DTC bus and engaged with drivers, conductors, and marshals at the Sarojini Nagar Bus Depot to address their concerns. Rahul Gandhi later posted photos of the interaction and bus ride on Facebook.
