Lok Sabha: Rahul Gandhi के बयान पर सियासत जारी है, अखिलेश यादव (akhilesh yadav) को हाल ही में लखनऊ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान एएनआई ने जब उनसे राहुल गांधी (rahul gandhi) के ‘हिंदू’ वाले बयान (rahul gandhi bhashan) पर सवाल किया, तो उन्होंने कुछ साफ जवाब नहीं दिया. लोकसभा (lok sabha) सांसद पप्पू यादव (pappu yadav) ने कहा कि बीजेपी (bjp) सनातन धर्म और आध्यात्मिकता के बारे में नहीं जानती है. उन्होंने कहा, ”वे (भाजपा) सनातन धर्म और अध्यात्म के बारे में नहीं जानते… ये वे लोग हैं जो कट्टरवाद और हिंदुत्व के बारे में बात करते हैं… आज समाज जाति, धर्म और संप्रदाय के आधार पर बंट रहा है, हमारा देश धर्म और धर्म के बारे में नहीं है।” संप्रदाय लेकिन आध्यात्मिकता और मानवता के बारे में और राहुल गांधी (rahul gandhi) ने उल्लेख किया है कि भाजपा, आरएसएस और पीएम मोदी (pm modi) नफरत करने वाले हैं, वे सनातनी हिंदू नहीं हैं.