UP Politics and Rahul Gandhi: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से क्यों मोहब्बत नहीं कर पा रहे अखिलेश यादव और मायावती

नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकानदारी करने का दावा करने वाले राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा के साथ जब देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में दाखिर हुए तो निगाहें, उनसे ज्यादा अखिलेश यादव और मायावती पर थीं…वजह थी कांग्रेस का वो न्योता जो पदयात्रा में शामिल होने के लिए इन दोनों नेताओं को भेजा गया था…यूं तो टीपू और बहन जी दोनों ही राहुल की यात्रा

में शामिल नहीं हुए, मगर राजनीतिक पंडितों की मानें तो इस दलों का राहुल के खिलाफ ना खड़ा होना भी यूपी के सियासी भविष्य का संकेत देता है…

और पढ़ें