Rahul Gandhi America Daura: 11 सितंबर को, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सिख शाखा ने नेता विपक्ष राहुल गांधी के घर के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। ये विरोध राहुल गांधी द्वारा अमेरिका दौरे के दौरान सिख समुदाय पर दिए गए बयान को लेकर हुआ। बीजेपी नेता आरपी सिंह ने राहुल गांधी से माफी की मांग की और कहा, “राहुल गांधी ने विदेशी धरती पर भारत की बदनामी की है। उन्होंने बयान दिया कि भारत में सिखों को पगड़ी पहनने की इजाजत नहीं है, वे कड़ा नहीं पहन सकते, और गुरुद्वारा नहीं जा सकते।”
बीजेपी नेता ने यह भी कहा, “क्या राहुल गांधी अपने पिता के शासन को भूल गए हैं? जब दिल्ली में कई सिखों की हत्या की गई थी।” बीजेपी का कहना है कि राहुल गांधी ने अपने बयान से न केवल भारत, बल्कि सिख समुदाय का भी अपमान किया है और उन्हें तुरंत माफी मांगनी चाहिए।
Sikh Prakoshth of the Bhartiya Janta Party (BJP) staged protest outside the residence of Leader of Opposition (LoP) Rahul Gandhi on Wednesday over his remarks on the Sikh community made during the US visit.BJP leader RP demanded an apology from Rahul Gandhi, saying that the LoP has defamed India on foreign land. “Rahul Gandhi should apologise. He used the foreign land to defame India and gave a statement about Sikhs: Sikhs are not allowed to wear turban in India, they can’t wear a kada, can’t go to Gurudwara. Has Rahul Gandhi forgotten the rule of his father? When in Delhi itself, many Sikhs were killed,” the BJP leader said.
