Chandni Chowk में Rahul Gandhi ने मनाया Ramzan; आजमाया मशहूर ड्रिंक ‘Mohabbat Ka Sharbat’!|Old Delhi

भारत समेत पूरी दुनिया में रमज़ान की रौनक है, इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ तसवीरें वायरल होने लगी, ये तसवीरें कांग्रेस नेता राहुल गांधी की है जब उन्होंने ने शाम का जश्न मनाने के लिए दिल्ली के दिल्ली के महशूर चांदनी चौक को चुना। अपनी यात्रा के दौरान, राहुल गांधी ने पुराणी दिल्ली के बेहतरीन ‘मोहब्बत के शरबत’ को भी चखा. मोहब्बत का शरबत एक ताज़ा और पुरानी दिल्ली

शैली का गर्मी के मौसम में पिए जाने वाला शरबत है जिसमें तरबूज और गुलाब जल का स्वाद होता है। बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का स्वागत करने के लिए एकत्र हुए। मुंह में पानी लाने वाले व्यंजनों के लिए दिल्ली में मशहूर चांदनी चौक में हर साल रमजान के दौरान भारी भीड़ उमड़ती है।

और पढ़ें