आज देशभर में मकर संक्रांति का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है, लेकिन दिल्ली से बिहार तक इस पर दही-चूड़ा का राजनीतिक रंग भी छाया हुआ है। राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव का माहौल गरम है। बीजेपी और आम आदमी पार्टी पूर्वांचलियों के वोट पाने की कोशिश में हैं, तो कांग्रेस भी इस रेस में पीछे नहीं रहना चाहती। इसी के तहत राहुल गांधी ने मकर संक्रांति के अवसर पर दिल्ली के रिठाला का दौरा किया और दही-चूड़ा का आनंद लिया। रिठाला इलाके में पूर्वांचल के लोगों की बड़ी संख्या में मौजूदगी है।
