Bharat Jodo Nyay Yatra: बता दे की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (bharat jodo nyay yatra) को लेकर आज यानी शुक्रवार को कैमूर में कांग्रेस (congress) नेता राहुल गांधी (rahul gandhi) व तेजस्वी यादव (tejashwi yadav) का आगमन हो रहा है इंटरस्तरीय विद्यालय में राहुल गांधी (rahul gandhi) व तेजस्वी यादव (tejashwi yadav) हजारों की संख्या में मौजूद जनसभा (rahul gandhi jansabha) को संबोधित करेंगे। राहुल (rahul gandhi) और तेजस्वी (tejashwi yadav) बिहार में एक साथ रैली को संबोधित करने के लिए तैयार हैं, किस बात पर नजर रखनी है, सुनिए क्या बोले जयराम रमेश (jairam ramesh)..