Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी के अन्य नेताओं ने 25 जनवरी को असम के धुबरी जिले के गोलकगंज चरियाली से अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा फिर से शुरू की। यात्रा के दौरान, सांसद अपनी पार्टी के नेताओं के साथ धुबरी जिले के हलाकुरा गांव में एक चाय की दुकान पर रुके। विशेष रूप से, 14 जनवरी को मणिपुर के इंफाल से शुरू की गई भारत जोड़ो न्याय यात्रा 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी। “राहुल गांधी का मेरी चाय की दुकान पर आना एक आश्चर्य है। उसका यहां होना अच्छा है,” असम के धुबरी के हलाकुरा गांव में चाय की दुकान के मालिक ने कहा। इस बीच, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, “उन्हें एफआईआर दर्ज करने दें। हम अपनी यात्रा जारी रखेंगे। उन्हें देश को धर्म और भाषा के आधार पर बांटने दीजिए, हम अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ देश को एक साथ लाएंगे… वह सबसे भ्रष्ट सीएम हैं और उनसे यह सब कहने की उम्मीद ही की जाती है।’ इसी मुद्दे पर बोलते हुए कांग्रेस सांसद अब्दुल खालिक ने कहा, ”अगर उनमें गिरफ्तारी करने की हिम्मत है तो अभी करें. लोकसभा चुनाव के बाद क्यों? वह अपने राजनीतिक फायदे के लिए राज्य पुलिस का इस्तेमाल कर रहे हैं।
विपक्षी दलों (opposition Parties) का अलायंस (india alliance) सीट बांटने से पहले बंट चुका है। गठबंधन (india alliance) की गांठें धीरे-धीरे ढीली पड़ने लगी हैं। इंडी अलायंस (india alliance 2024) में शामिल दलों के तेवर बदलने लगे हैं। पश्चिम बंगाल (west bengal) की सीएम ममता बनर्जी (cm mamata banerjee) ने लोकसभा चुनाव (lok sabha election 2024) के लिए कांग्रेस (congress) के साथ किसी तरह के तालमेल से साफ मना कर दिया है। आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) ने पंजाब में अकेले चुनाव (election 2024) लड़ने की खुली घोषणा कर दी है। इंडी अलायंस (india alliance) की परिकल्पना करने वाले बिहार के सीएम नीतीश कुमार (cm nitish kumar) रह-रह कर चौंकाने लगे हैं।