Corona संकट और Lockdown 4.0 के बीच Rahul Gandhi ने Modi Sarkar पर निशाना साधा है। मंगलवार को Video Conferencing में उन्होंने कहा कि भारत विश्व में एकमात्र ऐसा देश है जो लॉकडाउन तब हटा रहा है जब वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। राहुल गाँधी के मुताबिक, “यह पूरी तरह साफ है कि लॉकडाउन का मकसद और लक्ष्य भारत में विफल हो गया है। लॉकडाउन के चार चरणों ने वे परिणाम नहीं दिए जिनकी PM Modi उम्मीद कर रहे थे।”