NEET UG Paper Leak: आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) के सांसद राघव चड्ढा (raghv chadha) ने कहा कि NEET UG और यूजीसी नेट (UGC Net) में कुल मिलाकर करीब 35 लाख बच्चों की परीक्षा हुई. हमने और देशभर ने देखा कि कैसे परीक्षा के पेपर लीक (paper leak) हुए. सुनिए भाषण | Raghav Chadha Speech
आप सांसद ने ये भी कहा, ”इस देश में दो शिक्षा व्यवस्थाएं हैं. एक शिक्षा व्यवस्था है अरविद केजरीवाल जी की शिक्षा व्यवस्था. जिसमें दिल्ली में वर्ल्ड क्लास स्कूल बनाए गए. इसमें क्वालिटी शिक्षा दी गई और शिक्षित भारत, शिक्षित राष्ट्र बनाने का सपना लेकर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी आगे बढ़ी. एक दूसरी शिक्षा व्यवस्था है. जिसमें परीक्षा शिक्षा माफिया जन्म लेता है, जिसके तहत लाखों बच्चों का भविष्य अंधकार की कगार पर खड़ा है.”
