गाज़ा में हमास का कमांड राएद साद एक बेहद ही खूंखार कमांडर था. 7 अक्तूबर 2023 को इज़रायल पर हुए हमास के हमले में साद की बहुत बड़ी भूमिका थी. मोहम्मद सिनवार की मौत के बाद हमास के भीतर साद नंबर-2 का कमांडर माना जाता था. वो हमास की ऑपरेशन डिवीज़न का मुखिया भी था. जिसे इज़रायल ने पश्चिमी गाज़ा में एक ड्रोन हमले में ढेर कर दिया है. साद एक स्कोडा गाड़ी में कहीं जा रहा था. तभी आसमान से एक ड्रोन ने उसकी गाड़ी पर छोटी सी मिसाइल दाग दी, जिसके धमाके में उसकी मौत हो गई. बता दें कि साद वर्षों से हमास की मिलिट्री रैंक में सबसे ऊपर रहा. गाज़ा में पहले इंतिफादा के दौरान साद उभरकर आया था. साद वर्षों तक इज़रायल और फिलिस्तीन की जेल में रहा. दूसरे इंतिफादा के दौरान साद ने जंग के मैदान का अनुभव हासिल किया. ऐसा माना जाता है कि साद की अगुवाई में साल 2005 में हमास के हमलों ने इज़रायली सेना को गाज़ा से बाहर निकलने के लिए मजबूर कर दिया था.
