Rahul Gandhi Raebareli Visit: एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली (raebareli) पहुंचे राहुल गांधी (rahul gandhi) ने भुएमऊ गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, साथ ही कई दूसरे डेलीगेट्स के साथ भी मुलाकात की. किसानों और बेरोजगारी की समस्या पर चर्चा की. जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना (rakesh singh rana) ने बताया कि, राहुल गांधी (rahul gandhi) ने कार्यकर्ताओं को गांव स्तर पर जाकर काम करने की सलाह दी. इतना ही नहीं जो समस्या कार्यकर्ताओं के स्तर से हल ना हो पाए उसको राहुल गांधी (rahul gandhi) तक पहुंचाया जाए. जिससे कि राहुल गांधी (rahul gandhi) स्वयं संज्ञान लेकर उन समस्याओं को दूर करने का प्रयास कर सकें. गेस्ट हाउस के अंदर ही शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह (captain anshuman singh) के परिजनों से राहुल गांधी (rahul gandhi) ने मुलाकात की और उन्हें हर सहयोग का आश्वासन दिया.