Los Angeles Fire: अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में इस वक्त आग (california fire) ने तबाही मचा रखी है। पैलिसेड्स में 23 हजार एकड़ जमीर खाक हो गई है। 24 लोगों की अबतक इसमें जान जा चुकी है तबाही में ये लपटें लॉस एंजिलिस तक भी पहुंच चुकी हैं, कई हॉलीवुड के सुपरस्टारों के घर भी अब राख हो चुके हैं। भयावह आग में ताड़ के पेड़ सुरक्षित बच गए, ऐसी भी खबर आ रही है कि कैलिफोर्निया की इंश्योरेंस कंपनी ‘फार्म इंश्योरेंस’ ने पैसिफिक पैलिसेड्स क्षेत्र के सैकड़ों घरों की पॉलिसियां भी रद्द कर दी थीं।