15 देशों की प्रमुख थीं महारानी एलिजाबेथ-2, हर हफ्ते पीएम से क्यों होती थी सीक्रेट मीटिंग

संवैधानिक राजशाही होने की वजह से ब्रिटेन की रानी या राजा को अपने अधीन आने वाली चुनी हुई सरकारों के सभी फैसले मानने होते हैं, लेकिन कुछ बेहद असाधारण हालात में क्राउन के पास सरकार को ओवरराइड करने का भी अधिकार होता है।